ग्लैन मैक्सवेल का दोहरा शतक, तीन विकेट से हारा अफगानिस्तान

0
Australia v Netherlands - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

DELHI, INDIA - OCTOBER 25: Glenn Maxwell of Australia celebrates their century during the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 between Australia and Netherlands at Arun Jaitley Stadium on October 25, 2023 in Delhi, India. (Photo by Darrian Traynor-ICC/ICC via Getty Images)

नई दिल्ली। अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ ग्लेन मैक्सवेल ने अविश्वसनीय पारी खेलते हुए नाबाद 201 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की सात विकेट 91 रन पर गिर चुके थे। मैकसवेल ने कप्तान कामिंस के साथ नाबाद रहते हुए आस्टेलिया को अवश्वसनीय जीत दिला दी। इससे पहले ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जार्डन की नाबाद शतक की मदद से अफगानिस्तान की निर्धारित 50 ओवर की पांच विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *