सऊदी में आतंकी से मिले ट्रंप, अमरीका की टेरर लिस्ट में था सीरियाई राष्ट्रपति का नाम, प्रतिबंध भी हटाए

रियाद। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक मुलाकात है। यह मुलाकात इसलिए खास है, क्योंकि पिछले साल तक अल-शरा अमरीका की आतंकवादी लिस्ट में शामिल थे, लेकिन अब समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। अमरीका और सीरिया के नेताओं के बीच 25 साल बाद यह पहली मुलाकात है। इससे पहले 2000 में, सीरिया के तब के राष्ट्रपति हाफिज अल असद ने जेनेवा में तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मुलाकात की थी। यहां एक दिलचस्प बात ये भी है कि इस बैठक में ट्रंप ने अल-शरा से अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर करने और इजरायल को मान्यता देने का आग्रह किया, जो मध्य पूर्व में शांति और सहयोग को बढ़ावा देने वाला एक महत्त्वपूर्ण कदम हो सकता है।
ट्रंप ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के नेताओं के साथ हुई बैठक के इतर शरा से मुलाकात की। यह मुलाकात सीरिया के लिए एक बड़े घटनाक्रम का प्रतीक है, जो असद परिवार के 50 साल से अधिक समय के कठोर शासन के बाद उबरने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा ट्रंप ने सीरिया से सारे प्रतिबंध हटाने की घोषणा कर दी है। सीरिया पर से प्रतिबंध हटाने की ट्रंप की घोषणा के बाद देश में जश्न का माहौल है। यह खबर मिलने के बाद राजधानी दमिश्क में लोगों ने रात के समय आतिशबाजी करके अपनी खुशी जाहिर की। उधर, राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौरे के तहत सऊदी अरब के बाद कतर पहुंचे। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी, ट्रंप कड्ड हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे थे। इसके बाद उनका लाल साइबर ट्रक और ऊंटों से स्वागत हुआ।