ड्रोन के झुंड को पलभर में खाक करेगा ‘भार्गवास्त्र’

नई दिल्ली। भारत ने छोटे ड्रोनों के झुंड को एक साथ नष्ट करने के लिए एक ऐसा सिस्टम तैयार कर लिया है, जो इनसे निपटने का एक सस्ता और प्रभावी तरीका है। भारत की तरफ से सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (एसडीएएल) ने हार्ड किल मोड में डिजाइन किया गया एक नया कम लागत वाला काउंटर-ड्रोन सिस्टम भार्गवास्त्र विकसित किया गया है। अत्याधुनिक हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम भार्गवास्त्र आवाज की स्पीड से पांच गुना तेज उड़ान भरने में सक्षम है और अत्यधिक सटीकता के साथ लक्ष्य को भेद सकता है। काउंटर-ड्रोन सिस्टम में इस्तेमाल किए गए माइक्रो रॉकेटों का गोपालपुर के सीवर्ड फायरिंग रेंज में कठोर परीक्षण किया गया। यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। बता दें कि भार्गवास्त्र 2.5 किलोमीटर तक की दूरी तक आने वाले छोटे ड्रोन का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने में सक्षम है। इसमें लगा माइक्रो रॉकेट 20 मीटर तक की घातक त्रिज्या वाले ड्रोन के झुंड को बेअसर कर सकता है, जबकि इसकी दूसरी परत में लगी माइक्रो मिसाइल प्वाइंट सटीकता के लिए है।