लोकसभा में जबरदस्ती पास करवाया वक्फ संशोधन बिल

सोची समझी रणनीति के तहत समाज का ध्रुवीकरण कर रही सरकार: सोनिया गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। सोनिया गांधी ने कहा है कि सरकार सोची समझी रणनीति के तहत समाज का ध्रुवीकरण कर रही है और वक्फ विधेयक जैसे कदम समाज को बांटने की उसकी इसी रणनीति का हिस्सा है। श्रीमती गांधी ने कहा कि भाजपा के सदस्य संसद में कांग्रेस शासित राज्यों की मुद्दों पर तीखा हमला करते हैं, इसलिए पार्टी सांसदों को भी भाजपा शासित राज्यों में उसकी विफलता को लेकर सदन में ही करारा जवाब देना चाहिए।
श्रीमती गांधी ने गुरुवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में पार्टी के संसदीय दल की आम बैठक को संबोधित करते हुए कहां कि कांग्रेस का रुख इस पर पहले की तरह ही स्पष्ट है। कांग्रेस संसदीय दल की नेता ने अपने संबोधन में कहा कि बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित किया गया। विधेयक को लोकसभा में जबरन पारित किया गया। इस विधेयक को लेकर हमारी पार्टी का दृष्टिकोण स्पष्ट है कि यह संविधान पर हमला है।