कॉमर्शियल सिलेंडर 44.50 रुपए तक सस्ता, हाईवे का सफर महंगा

नई दिल्ली। अप्रैल महीना शुरू होते ही मंगलवार से 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 44.50 रुपए तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 41 घटकर 1762 रुपए हो गई। पहले यह 1803 रुपए में मिल रहा था। कोलकाता में यह 44.50 रुपए घटकर 1868.50 रुपए में मिल रहा है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1755.50 से 42 रुपए घटकर 1713.50 रुपए हो गया है। इसी तरह चेन्नई में सिलेंडर 1921.50 का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 किलोमीटर वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 रुपए और मुंबई में 802.50 रुपए का मिल रहा है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों को घटाया है। इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, चेन्नई में एटीएफ 6,064.10 रुपए सस्ता होकर 92,503.80 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। इसी तरह दिल्ली में यह 89,441.18 रुपए से 5,870.54 रुपए घटकर 95,311.72 रुपए हो गया है।
नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले यात्रियों को अब जेब और ढीली करनी होगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देशभर में टोल दरों में औसतन चार से पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। एनएचएआई द्वारा बढ़ाई गई टोल शुल्क की नई दरें मंगलवार से लागू हो गई हैं। परिवहन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, हर साल अप्रैल में टोल दरों में बदलाव किया जाता है।