आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली रेफर

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है। पटना में डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली जाने की सलाह दी है। ऐसे में लालू प्रसाद यादव किसी भी समय दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि ब्लड शुगर बढ़ने की वजह से लालू यादव काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। राबड़ी के आवास पर ही उनका इलाज किया जा रहा था। ऐसे में अब तबीयत और बिगड़ गई है, जिसके बाद डाक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लालू को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह फिलहाल डाक्टरों की निगरानी में हैं। दिल्ली एम्स में लालू यादव के परिवार सेत कई नेता मौजूद हैं।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी की समस्या, हृदय रोग और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे हैं। कुछ समय पहले उनकी सेहत में थोड़ा सुधार देखने को मिला था, जिससे उनके परिवार और समर्थकों को राहत मिली थी। हालांकि, अब एक बार फिर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके कारण उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है।